नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अब वक्त आ गया है जब आपकी गाड़ी की चाबी आपकी जेब में नहीं, बल्कि आपके फोन में होगी। साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने भारत में Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs के लिए नया Digital Car Key फीचर शुरू किया है। इस फीचर की मदद से अब Galaxy स्मार्टफोन यूजर्स अपनी कार को बिना फिजिकल चाबी के लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर सकेंगे। यानी बस फोन निकालिए, एक टैप कीजिए और गाड़ी सफर के लिए तैयार हो जाएगी।Mahindra बनी पहली भारतीय कंपनी Mahindra इस टेक्नोलॉजी को अपनाने वाली भारत की पहली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। यह फीचर फिलहाल कंपनी की XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक SUVs के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन गाड़ियों के मालिक अब Samsung Wallet ऐप के जरिए अपने Galaxy डिवाइस से गाड़ी को कंट्रोल कर पाएंगे। इससे यूजर्स को हर वक्त फिजिकल चाबी साथ लेकर घूमने की जरूर...