नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- अगर आप सैमसंग के अगले अल्ट्रा-थिन फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। सैमसंग अब थिन फोन लॉन्च नहीं करेगी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने अल्ट्रा-थिन फोन Galaxy S26 Edge का प्रोडक्शन नहीं करने का फैसला लिया है। दरअसल, सैमसंग ने इस साल अल्ट्रा-थिन Galaxy S25 Edge लॉन्च करके एक बड़ा दांव खेला। इस फोन को स्लिम फॉर्म फैक्टर में आने के साथ-साथ फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देने वाला बताया गया था। हालांकि, कंपनी को iPhone Air के लॉन्च के बाद इस अल्ट्रा-स्लिम फोन पर दोगुना जोर देने की उम्मीद थी, लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग ने गैलेक्सी S26 एज को कैंसिल कर दिया गया है।सैमसंग ने कैंसिल किया Galaxy S26 Edge कोरियाई मीडिया आउटलेट न्यूजपिम के अनुसार, सैमसंग ने अगले साल के लिए S26 एज के लॉन्च को कैंसिल ...