नई दिल्ली, अगस्त 28 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के फोल्डेबल डिवाइस पर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है। कंपनी Galaxy Z Fold7 को अब तक की सबसे बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं। इस डिवाइस पर बेहतरीन डील का फायदा दिया जा रहा है और इसे अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए आपको इस डिवाइस के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं। सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 174,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अगर ग्राहक इस फोन के लिए HDFC बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो सीधे 12 हजार रुपये की छूट का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा पुराने डिवाइस के बदले 45,050 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट्स का फायदा ले सकते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में Samsung, Motorola...