नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Samsung लंबे समय से अपने Galaxy फोनों को सॉफ़्टवेयर और सुरक्षा अपडेट प्रदान करने के लिए जाना जाता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, किसी न किसी समय कंपनी को पुराने मॉडल का अपडेट सपोर्ट बंद करना पड़ता है। अब Samsung ने चार पॉपुलर मॉडल Galaxy A03s, Galaxy A52s, Galaxy F42 5G, और Galaxy M32 5G को सॉफ्टवेर अपडेट देना बंद कर दिया है। इन फोन मालिकों को अब ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपग्रेड और सुरक्षा पैच अपडेट नहीं मिलेंगे। Samsung ने शुरुआत में इन डिवाइसों को 2021 में लॉन्च किया था और कंपनी ने चार साल तक उन्हें सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया था। अब वह टाइम पीरियड पूरा हो चुका है। यदि आपके पास इनमें से कोई फोन है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह भी पढ़ें- पुराना नंबर हो गया बंद? ऐसे कराएं Aadhaar में नया मोबाइल ...