नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- भारत का स्मार्टफोन मार्केट इस साल के सबसे बिजी और रोमांचक क्वॉर्टर से गुजरा। फेस्टिव सीजन, भारी डिस्काउंट और अपग्रेड की मांग ने मार्केट को नई रफ्तार दी। IDC की रिपोर्ट बताती है कि Q3 2025 में स्मार्टफोन शिपमेंट 4.8 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया, जो पिछले पांच सालों में तीसरे क्वॉर्टर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इस तेजी के बीच 18.3 प्रतिशत के साथ Vivo लगातार सातवीं तिमाही में मार्केट लीडर बना रहा। दूसरी पोजीशन पर 13.9 प्रतिशत के साथ Oppo और तीसरी पोजीशन पर 13.5 प्रतिशत के साथ Xiaomi (Poco को मिलाकर) रहे। पिछले क्वॉर्टर में सबसे बड़ा उलटफेर Oppo की रैंकिंग में देखने को मिला। अपने मजबूत ऑफलाइन नेटवर्क और अट्रैक्टिव चैनल इंसेंटिव्स के दम पर Oppo ने इस बार दूसरी पोजीशन पर कब्जा कर लिया। इसके चलते Samsung एक पोजीशन नीचे खिसक गया।...