नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung की ओर से इसके लेटेस्ट फ्लैगशिप लाइनअप में बेहद पतले डिजाइन वाला एक फोन Samsung Galaxy S25 Edge शामिल किया गया था। इस डिवाइस का सक्सेसर यानी Galaxy S26 Edge नहीं लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसे कैंसल करने का फैसला किया है। दरअसल, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन वाले फोन को मार्केट में ग्राहक ही नहीं मिले। कोरियन मीडिया आउटलेट Newspim ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने बताया है कि Edge लाइनअप अब नहीं लॉन्च होगा। यानी Galaxy S25 5G का मौजूदा स्टॉक बिकने के बाद इसका प्रोडक्शन भी बंद कर दिया जाएगा। अब तक सामने आए आंकड़ों की बात करें तो Hana Investment & Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S25 Edge के केवल 13.1 लाख यूनिट्स ही बिके हैं। यह भी पढ़ें- Samsung यूजर्स के हो गए मजे...