नई दिल्ली, अगस्त 14 -- साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को लगता है कि एसए20 के चौथे सत्र के लिए नौ सितंबर को होने वाले प्लेयर्स ऑक्शन में घरेलू क्रिकेटरों को अच्छे मौके मिलने की संभावना है। एसए20 लीग का आगामी सत्र इस साल 26 दिसंबर से शुरू होगा और नीलामी नौ सितंबर को जोहानिसबर्ग में होगी। मौरिस ने 'सुपरस्पोर्ट' से नीलामी पर बात करते हुए कहा, ''नीलामी हमेशा रोमांचक होती है, चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो, लेकिन यह एसए20 की बड़ी नीलामी है। कई खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है और कई वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को चुना गया है।'' छह फ्रैंचाइजी के पास अपनी 19 खिलाड़ियों वाली टीमों को पूरा करने के लिए 84 स्थान भरने हैं, जिसके लिए उनके पास कुल मिलाकर 74 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि होगी। जिससे यह 2022 में लीग की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी एसए20 नीलामी ...