नई दिल्ली, जनवरी 24 -- जिस तरह से राशि और मूलांक के आधार पर किसी भी व्यक्ति के बारे में सब कुछ जाना जा सकता है। ठीक इसी तरह नाम के पहले अक्षर से भी काफी कुछ पता चल सकता है। आप किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके बात-व्यवहार और चीजों को देखने के नजरिए को समझ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में हर एक अक्षर को लेकर कुछ ना कुछ जरूर बताया गया है। आज बात करेंगे उन लोगों की जिनका नाम S से शुरू होता है। जानेंगे कि ये लोग कैसे होते हैं और इनकी सबसे बड़ी कमी कौन सी होती है? साथ ही जानिए S नाम वाले किस उपाय के जरिए अपनी जिंदगी को और भी ज्यादा स्मूद बना सकते हैं।कैसे होते हैं S नाम वाले लोग ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से S नाम वाले लोगों की सोच हमेशा दूसरों से अलग ही होती है। ये किसी भी बाउंड्री में रहना पसंद नहीं करते हैं। घुलना-मिलना इन्हें बहुत पस...