नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Stocks to watch today: घरेलू शेयर बाजार का मिजाज आज भी वैश्विक संकेतों और कंपनी-विशेष खबरों से तय हो रहा है। कोई बड़ा ट्रिगर न होने की वजह से कारोबारी सतर्क हैं और व्यापक पोजीशन लेने के बजाय चुनिंदा दांव लगा रहे हैं। रेलीगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी रिसर्च, अजीत मिश्रा कहते हैं, "बाजार का मिजाज वैश्विक संकेतों और शेयर-विशेष खबरों से ही तय हो रहा है। कारोबार की मात्रा कम रही है। कोई बड़ा ट्रिगर न होने की वजह से सहभागी व्यापक पोजीशन लेने के बजाय चुनिंदा एक्सपोज़र पसंद कर रहे हैं।" इन हालात में, यहां कुछ ऐसे शेयरों की लिस्ट है जिन पर निवेशकों का ध्यान टिका रह सकता है और जिनमें आज कुछ हलचल देखने को मिल सकती है।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसे 12 दिसं...