नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी सबसे दमदार 125cc मोटरसाइकिल पल्सर NS125 (Pulsar NS125) ABS में एक बड़ा अपडेट किया है। कंपनी ने युवाओं के बीच लोकप्रिय इस 'नेकेड स्पोर्ट्स' मशीन में 3 ABS राइड मोड्स और एक शानदार नया कलर जोड़ा है, वो भी बिना कीमत बढ़ाए। पल्सर NS125 ABS (Pulsar NS125 ABS) अब भारत के सभी बजाज ऑटो डीलरशिप्स पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 98,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर अपरिवर्तित रखी गई है। यह भी पढ़ें- परिवार वालों के लिए बेस्ट डील! दिवाली पर इस 7-सीटर पर आई Rs.1.42 लाख की छूटअब हर मौसम के लिए अलग मोड NS125 ABS में 3 नए ABS राइड मोड्स दिए गए हैं। इसमें रोड, रेन, और ऑफ रोड जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं। यह फीचर राइडर को अलग-अलग राइडिंग कंडीशन के हिसाब से ABS को एडजस्ट करने की सुविधा देता है। इसमें Road (रोड ...