नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पिछले तीन महीनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में करीब 19% की बढ़त देखी गई, जिसकी वजह लगातार नए ऑर्डर मिलना और कंपनी के वित्तीय हालात में सुधार था। हालांकि, पिछले एक महीने में लगभग 4.7% और पिछले हफ्ते में 4% की गिरावट ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या शेयर का उछाल रुक गया है या यह सिर्फ एक विराम है।विशेषज्ञों की नजर: तकनीकी तौर पर मजबूत द इकॉनामिक टाइम्स की खबर के मुताबिक विश्लेषकों का मानना है कि शॉर्ट टर्म के दबाव के बावजूद शेयर की तकनीकी संरचना अभी भी मजबूत है। कुछ तो इसे 86.50 रुपये तक जाने का अनुमान भी लगा रहे हैं। बोनांजा के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट द्रमिल विठलानी के अनुसार, मौजूदा कीमत का व्यवहार एक बुलिश यानी तेजी वाली मध्यम अवधि की सेटिंग में कंसॉलिडेशन दिखा रहा है, जो 61-62 रुपये के आसपास समर्थन पा रहा है। 68-70 र...