नई दिल्ली, मई 27 -- Shriram properties share price: बाजार में बिकवाली वाले माहौल के बीच कुछ ऐसे शेयरों में बंपर उछाल आया जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है। ऐसा ही एक शेयर रियल्टी फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज का है। इस कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। शानदार तिमाही नतीजे के बीच कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।कैसे रहे तिमाही नतीजे श्रीराम प्रॉपर्टीज ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 47.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसे 20.16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 427.51 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 358.37 करोड़ रुपये थी। वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी का नेट प...