नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारत में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को बढ़ाते हुए ओडसी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Odysse Electric Vehicles) ने अपना नया ओडसी सन (Odysse Sun) ई-स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये ईवी 1.95kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी कीमत 81,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, 2.9kWh बैटरी पैक कीमत 91,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी टॉप स्पीड 70 kmph की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूर कंपनी इसे एक सिटी-फोकस्ड EV के रूप में पेश कर रही है, जो परफॉर्मेंस, कम्फर्ट और सुविधा का संतुलन देती है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और सभी ओडिस डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है।डिजाइन और कलर ऑप्शन Odysse Sun का डिजाइन प्लस-साइज एर्गोनॉमिक है, जो कम्फर्ट और स्पोर्टी ...