नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Gold Price Today: बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। शादियों के सीजन से पहले सोने की कीमतों में गिरावट के बाद निवेशकों ने राहत की सांस ली है। सोना जहां 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 28000 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो चुका है। Ibjartes के डाटा के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड का रेट 17 अक्टूबर की सुबह 1,30,874 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जोकि शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को घटकर 122419 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। महज 8 दिन में सोने की कीमतों में 8455 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। यह भी पढ़ें- सोना हुआ Rs.2704 और सस्ता, चांदी 3432 रुपये लुढ़का, कहां तक गिरेगा भावचांदी ने भी अपनी खोई अपनी चमक 14 अक्टूबर को चांदी बुलियन मार्केट में 178100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक र...