नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Defence Stocks: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज डिफेंस स्टॉक्स दहाड़ रहे हैं शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह उछाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डिफेंस अधिग्रहण परिषद (DAC) द्वारा सशस्त्र बलों के लिए 79,000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने के बाद आया।किन कंपनियों के शेयर चढ़े? भारत डायनेमिक्स, BEML, कोचीन शिपयार्ड और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में हर एक में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। इससे निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 1% से अधिक ऊपर उठ गया। इंडेक्स में शामिल अन्य प्रमुख कंपनियों जैसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, यूनिमेच एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और डेटा पैटर्न्स (इंडिया)...