नई दिल्ली, जनवरी 20 -- इटालियन सुपरबाइक निर्माता डुकाटी (Ducati) ने भारत में अपनी सबसे खास और लिमिटेड एडिशन सुपरबाइक पैनिगेल V4 ट्राइकलर (Panigale V4 Tricolore) लॉन्च कर दी है। इस प्रीमियम बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 77 लाख रखी गई है। यह डुकाटी (Ducati) की फ्लैगशिप सुपरस्पोर्ट बाइक का स्पेशल एडिशन है, जिसे दुनियाभर में सिर्फ 1000 यूनिट्स तक सीमित रखा गया है। इन 1000 बाइक्स में से भारत के लिए केवल चुनिंदा यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी, जिससे इसकी एक्सक्लूसिविटी और भी बढ़ जाती है। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांट ट्राइकलर कलर स्कीम: इटली की पहचान इस बाइक की सबसे बड़ी पहचान इसकी ट्राइकलर (Tricolore) पेंट स्कीम है, जिसमें इटली के झंडे के 3 कलर लाल, सफेद और हरा देखने को मिलते हैं। खास बात यह ह...