नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- सितंबर 2025 में भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह GST में कटौती है, जिसे सितंबर 2025 के आखिर में लागू किया गया था। 350cc से कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर GST दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिसने इन्हें और भी किफायती बना दिया है। त्योहारी सीजन से ठीक पहले आए इस बदलाव ने ग्राहकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया और बिक्री के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने अपनी विक्टोरिस से हटाया ये फीचर, कीमत में कितनी फेरबदल? यहां जानें सचबिक्री में भारी उछाल सितंबर 2025 में टॉप-10 मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 11,01,572 यूनिट्स रही। यह पिछले साल सितंबर 2024 की 10,29,613 यूनिट्स की तुलना में 6.99% की शानदार...