नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको खास डिस्काउंट का फायदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दिया जा रहा है। ग्राहक Coocaa S4U Plus मॉडल को लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधी कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं और यह 7000 रुपये से कम के स्पेशल प्राइस पर मिल रहा है। Coocaa S4U Plus को इसी साल लॉन्च किया गया है और इसमें खास eye Care मोड दिया गया है। 60Hz डिस्प्ले के अलावा इसमें Dolby Audio सपोर्ट मिल रहा है और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है। ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त छूट का फायदा अलग से दिया जा रहा है। आइए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह भी पढ़ें- Vivo और iQOO यूजर्स के लिए खुशखबरी! जानें आपके फोन में कब आएगा OriginOS 6?खास डिस्काउ...