नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Suzlon Energy Ltd Share: दिसंबर 2025 तिमाही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) और रिटेल निवेशकों ने कंपनी के शेयर बेचे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच सुजलॉन का शेयर करीब 11% गिरा, वहीं नवंबर 2025 से अब तक इसमें 18% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के अंत में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 9.24% रह गई, जो सितंबर तिमाही में 10.16% थी। यानी DIIs ने करीब 12.65 करोड़ शेयर बेच दिए।क्या है डिटेल म्यूचुअल फंड्स ने भी सुजलॉन में थोड़ी कटौती की है। Q3 में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 4.91% से घटकर 4.82% रह गई, यानी 9 बेसिस पॉइंट ...