नई दिल्ली, जनवरी 23 -- स्कोडा के लिए उसकी एंट्री लेवल काइलक SUV अब तक की सबसे सफल मॉडल बन चुकी है। काइलक की दम पर कंपनी ने भारतीय बाजार में बीते साल अपनी एंट्री के बाद से 25 साल की सबसे बड़ी सेल दर्ज की। वहीं, काइलक उसके लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी रहा। लॉन्च के बाद से ही काइलक हर महीने अपनी पोजीशन को मजबूत कर रही है। ऐसे में अब कंपनी इसकी सेल्स को बूस्ट करने के लिए एक नया कदम उठाने की तैयारा में है। दरअसल, कंपनी अब इस कॉम्पैक्ट SUV की CNG-पावर्ड वर्जन पर विचार कर रही है। फिलहाल, काइलक सिर्फ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। सूत्रों के अनुसार, उसी TSI मोटर को CNG सेटअप के साथ टेस्ट किया जा रहा है। दूसरे मैन्युफैक्चरर्स द्वारा अपनाए गए तरीके की तरह, स्कोडा भी कंपनी-अप्रूव्ड रेट्रोफिट सॉल्यूशन चुन सकती है, जिसे स्टैंडर्ड व्ह...