नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन ने कामयाबी का नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। दरअसल, फेस्टिव सीजन के 30 दिनों के अंतर इस SUV को रिकॉर्ड रिटेल सेल्स मिली है। कंपनी ने बताया कि नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिनों के दौरान उसने 1 लाख से ज्यादा कारों की रिटेल सेल्स दर्ज की है। इस सेल्स में नेक्सन की 38,000 यूनिट शामिल हैं। नेक्सन सितंबर में भी कंपनी के साथ देश की नंबर-1 कार बनी थी। नेक्सन की फिर से बढ़ती सेल्स ने इसे देश के टॉप मॉडल की लिस्ट में शामिल कर दिया है। कंपनी दिवाली के मौके पर नेक्सन SUV पर पूरे 2 लाख रुपए तक के बेनिफिट भी दे रही थी। अब इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,31,890 रुपए है।टाटा नेक्सन के सभी वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 1. टाटा नेक्सन स्मार्टइसमें पेट्रोल-5MT और CNG-6MT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। बात कर...