नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- मोदी सरकार ने बुधवार, 3 सिंतबर की रात नए GST 2.0 को मंजूरी दे दी। जिसके बाद कारों पर लगने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। GST का नया स्लैब 22 सितंबर से लागू किया जाएगा। खास बात ये है कि इस GST कटौती का असर मारुति कारों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। इसकी वजह कंपनी के पास ऐसे कई मॉडल का होना है जो नए GST 2.0 में फिट बैठते हैं। सरकार के गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को कम करने को मंजूरी मिलने के बाद मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने अपना रिएक्शन दिया है। उनके मुताबिक, कंपनी की पॉपुलर कार ऑल्टो 40,000 से 50,000 रुपए और वैगनआर 60,000 से 67,000 रुपए तक सस्ती हो सकती हैं। बता दें कि वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। GST काउंसिल के इस फैसले से अब पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18...