नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में मंगलवार, 23 दिसंबर को बीएसई पर 5.6% की तेजी आई और ये 117 रुपये के भाव तक पहुंच गए। यह उछाल कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 670 करोड़ रुपये के एक बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (L1) घोषित किए जाने के बाद आई है। कंपनी ने सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। बीएसई पर आज यह स्टॉक 116.60 रुपये पर खुला। हालांक, मई में Rs.149.80 प्रति शेयर के हाई से, स्टॉक ने अपनी वैल्यू का 25% खो दिया है, जिससे 2025 में अब तक इसमें 22% की गिरावट आई है, जिससे यह 2019 के बाद पहली बार सालाना गिरावट दर्ज करने की स्थिति में है, जब इसमें 27% की गिरावट आई थी।पांच साल में 1105% की रैली भले ही स्टॉक का शॉर्ट-टर्म ...