नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Sanghi Industries share: गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें सीमेंट कंपनियां भी शामिल हैं। अडानी समूह की सीमेंट कंपनियों में अंबुजा, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज शामिल हैं। अडानी समूह की सांघी इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी है जिसके शेयर की कीमत 65 रुपये से भी कम है। बीते 22 सितंबर को जीएसटी कटौती लागू होने के बाद अब सीमेंट इंडस्ट्री में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। आइए इस शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 64.46 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 0.20% की मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 64.80 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। यह शेयर मार्च 2025 में 50.10 रुपये...