नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Multibagger Stock: पिछले पांच साल में पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स (Pondy Oxides & Chemicals) के शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। स्क्रैप रीसाइक्लिंग सेक्टर की यह कंपनी जनवरी 2021 में जहां सिर्फ Rs.65 पर कारोबार कर रही थी, वहीं अब यह शेयर बढ़कर करीब Rs.1451 तक पहुंच गया है। इस दौरान शेयर ने करीब 2100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तुलना करें तो इसी अवधि में सेंसेक्स सिर्फ करीब 72% ही चढ़ पाया है। यानी पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स शेयर ने बाजार से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है।क्या है डिटेल सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही और यह Rs.1449.95 पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव Rs.1450.05 था। हालांकि, लंबी अवधि में शेयर की चाल काफी मजबूत रही है। बीते एक साल में शेयर 72% से ज्यादा और पिछले छह ...