नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- ग्राहकों को कम कीमत में वॉशिंग मशीन खरीदने का अच्छा मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। Big Billion Days Sale से पहले ही अर्ली डील्स का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। ऐसे में 6000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर Onida और Thomson जैसे ब्रैंड्स के वॉशर ओनली मॉडल्स पर मिल रही है। हम टॉप-5 डील्स आपके लिए यहां एकसाथ लेकर आए हैं।Power Guard 8.5Kg Washer Only Model अर्ली ऐक्सेस डील्स के चलते इसे 5,699 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है और यह 5-स्टार एनर्जी एफिशिएंट रेटिंग के साथ आता है। इसमें लो-वाटर कंजम्पशन के अलावा लिंट फिल्टर और रस्ट प्रूफ डिजाइन दिया गया है। साथ ही नॉर्मल वॉश और हैवी वॉश मोड मिल जाते हैं। यह भी पढ़ें- केवल 9,899 रुपये में 108MP कैमरा वाला 5G फोन, 256GB स्टोरेज और 16GB...