नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हुंडई मोटर इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। आप फेस्टिव मंथ में इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको 60,000 रुपए के बेनिफिट के साथ नए GST का भी फायदा मिलेगा। इस पर टैक्स के भी 95,409 रुपए तक कम हो गए हैं। इस तरह दोनों चीजों को मिलाकर इस कार पर लगभग 1.50 लाख से भी ज्यादा का फायदा मिलेगा। स्टाइल और स्पीड पसंद करने वाले ग्राहको को i20 काफी पंसद आती है। इस कार के नए MT और मैगना एग्जीक्यूटिव पर 50,000 रुपए और अन्य MT वैरिएंट पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, iVT ट्रिम पर 50,000 रुपए और अन्य iVT और लाइन पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि अब इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,12,385 रुपए हो गई है।हुंडई i20 फेसलिफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशं...