नई दिल्ली, जनवरी 22 -- साल 2025 में जिन 10 कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रही, उसकी लिस्ट सामने आ गई है। ग्राहकों ने सबसे ज्यादा प्यार जिन कारों पर लुटाया है उसमें टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भी शामिल हैं। ये दोनों सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट से आती हैं। साथ ही, दोनों के बीच कॉम्पटीशन भी देखने को मिलता है। हालांकि, कैलेंडर ईयर 2025 में फ्रोंक्स की डिमांड के सामने पंच फीकी नजर आई। इतना ही नहीं, कैलेंडर ईयर 2024 में पंच एक मात्र ऐसी कार थी जिसकी 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी थीं। जबकि इस बार ये 10वीं पोजीशन पर पहुंच गई। इन दोनों SUVs की सेल्स की बात करें तो मारुति फ्रोंक्स की कैलेंडर ईयर 2025 में 1,79,894 यूनिट बिकीं। जबकि कैलेंडर ईयर 2024 में इसकी 1,56,236 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 23,658 यूनिट बिकीं और इसे 15.14% की सालाना ग्रोथ मिली। दूसरी ...