नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- मारुति सुजुकी के नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली लग्जरी 6-सीटर XL6 पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने यानी सितंबर में ये कार खरीदने पर 25,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। ये डिस्काउंट इस MPV के सभी ट्रिम यानी पेट्रोल और CNG पर मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को 50,000 तक के स्क्रैच कार्ड ड्रॉ का भी फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, इस कार पर 51,155 रुपए तक नए GST का फायदा भी मिलेगा। अभी XL6 की एक्स-शोरूम कीमतें 11.94 लाख से 14.84 लाख रुपए तक हैं। जबकि, 22 सितंबर से इसकी नई एक्स-शोरूम कीमतें 11.53 लाख से 14.33 लाख रुपए तक हो जाएंगी।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्ट...