नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- कम कीमत पर ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन वाला फ्रेमलेस स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। खास डील NU ब्रैंड के बड़े 32 इंच स्क्रीन साइज वाले LED Smart TV पर दी गई है, जो पांच हजार रुपये से भी कम कीमत पर लिस्टेड है और बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है। आइए इसपर मिल रही डील के बारे में विस्तार से बताते हैं। NU Smart TV पर पूरे दो साल की वारंटी ऑफर की जा रही है और यह मॉडल क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस WebOS पर आधारित स्मार्ट टीवी में ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का ऐक्सेस दिया गया है। इसमें HDR 10 सपोर्ट मिलता है, जिससे बेहतरीन विजुअल्स मिलते हैं और Dolby Audio के साथ ऑडियो परफॉर्मेंस भी बढ़िया हो जाती है। यह बेहतरीन वैल्यू डील में मिल रहा है। यह भी पढ़ें- सर्वे में खुलासा! लाखों रुपये वाले महंगे...