नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक बार फिर साबित कर चुकी है कि वही भारत में हैचबैक सेगमेंट की असली बादशाह है। नवंबर 2025 के टॉप-10 कारों की लिस्ट में स्विफ्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-3 पोजिशन हासिल की और बेस्ट-सेलिंग हैचबैक बन गई। टॉप-10 कारों की लिस्ट में टाटा नेक्सन ने पहली पोजिशन हासिल की और डिजायर ने नंबर-2 पर कब्जा किया। वहीं, स्विफ्ट ने बिक्री में 34% की दमदार ग्रोथ दिखाते हुए 19,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हासिल की। इसके साथ ही हैचबैक सेगमेंट में नंबर-1 पोजिशन हासिल की। आइए इसकी बिक्री डिटेल्स पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के इन 6 मॉडल ने लूट लिया मार्केट, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनीं नवंबर 2025 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 19,733 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 34% की भारी बढ़त है...