नई दिल्ली, जनवरी 25 -- टाटा मोटर्स के लिए पंच उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हालांकि, बीते साल यानी कैलेंडर ईयर 2025 में पंच की पॉपुलैरिटी पर नेक्सन SUV भारी पड़ी और ये कंपनी की नंबर-1 कार रही। जबकि, कैलेंडर ईयर 2024 में पंच देश की नंबर-1 कार रही थी। हालांकि, पंच के लिए बीते साल भी एक शानदार उपलब्धि रही। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान पंच CNG कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी CNG की 71,113 यूनिट बिकीं। जबकि, नेक्सन CNG की 34,712 यूनिट, टियागो CNG की 15,775 यूनिट और अल्ट्रोज CNG की 10,831 यूनिट बिकीं। बता दें कि पंच की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपए से शुरू है। टाटा पंच फेसलिफ्ट के इंजनइसमें एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्...