नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- देश की सबसे सस्ती कारों की बात होती है तब इस लिस्ट में एक नाम सिट्रोन C3X का भी आती है। कंपनी ने हाल ही में इसका नया मॉडल लॉन्च किया है। पहले इसका नाम C3 था। नए मॉडल में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10 निओस जैसे कई मॉडल से होता है। हालांकि, कीमत के मामले में ये इन सभी दूसरे मॉडल से काफी सस्ती है। बता दें कि C3X की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,25,000 रुपए है। अब नए GST स्लैब के बाद ये 4,80,000 रुपए हो जाएगी। यानी इस पर ग्राहकों को 45,000 रुपए का फायदा होगा। बता दें कि वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 87,300 टैक्स कम हो गया है।छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST ही देना होगा। इसी तरह CNG और ...