मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मोतिहारी, निसं। 49 लाख रुपए साइबर ठगी मामले में पांच संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए आरोपितों में पहाड़पुर थाना क्षेत्र व पश्चिम चंपारण जिला के रहनेवाले है। पूछताछ में हिरासत में लिए गए संदिग्धों ने कई अहम खुलासा किया है। इसके आधार पर अन्य जिला में भी छापेमारी की जा रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। बताया जाता है कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र निवासी हिमांचल कुमार को निजी फाइनेंस कंपनी में कार्य करने का झांसा देकर बदमाशों ने खाता खुलवाया। इसके बाद उससे एटीएम ले लिया। इसके बाद हिमांचल के खाता में साइबर फ्रॉडों ने 9.5 लाख रुपए मंगाया। रुपए आते ही साइबर फ्रॉड खाता से अलग-अलग राशि निकाल लिया। शक होने पर हिमांचल ने पहाड़पुर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। इसके आधार पर...