नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- दीवाली बीत चुकी है, लेकिन रेनो (Renault) इंडिया का फेस्टिव ऑफर अभी खत्म नहीं हुआ है। कंपनी ने नवंबर 2025 के लिए अपने तीनों मॉडल्स क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) पर बंपर डिस्काउंट्स का ऐलान किया है। इन ऑफर्स की कुल वैल्यू करीब 1 लाख तक पहुंच रही है, जिससे नए ग्राहकों को साल खत्म होने से पहले एक शानदार डील मिल सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट SUV हुंडई वेन्यू के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, 20% ग्राहकों ने सिर्फ ये चुनारेनो की सबसे सस्ती कार पर बंपर ऑफर रेनो की सबसे सस्ती कार क्विड पर बंपर ऑफर मिल रहा है। इसकी कीमत 4.29 लाख से शुरू होती है। रेनो क्विड पर कंपनी इस महीने 65,000 से ज्यादा की बचत दे रही है। ऑफर डिटेल्स की बात करें तो इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,0...