नई दिल्ली, अगस्त 13 -- हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में क्रेटा इलेक्ट्रिक के आने से उसका ईवी सेगमेंट मजबूत हुआ है। क्रेटा इलेक्ट्रिक ने कोना EV को रिप्लेस किया है। अब कंपनी के पास कोना EV का स्टॉक खत्म हो चुका है। खास बात ये है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल एक अन्य मॉडल आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV की डिमांड में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। दरअसल, आयोनिक 5 की जुलाई में 25 यूनिट बिकीं। जबकि जून में इसकी 12 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी सेल्स में डबल ग्रोथ हुई है। डीलर्स इसका स्टॉक खत्म करने के लिए 4 लाख का कैश डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं। यही वजह है कि इसकी सेल्स में अचाकन ही तेजी देखने को मिली है। आयोनिक 5 को जुलाई में पिछले 6 महीने की सबसे बड़ी सेल मिली है। जनवरी 2023 में 44.95 लाख रुपए की कीमत के साथ लाया गया था। तब से इसकी कीमत बढ...