नई दिल्ली, अगस्त 15 -- पावर ग्रिड के शेयर आने वाले दिनों में 369 रुपए तक पहुंच सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म रेलीगेयर सिक्युरिटीज ने यह टार्गेट प्राइस दिया है। यह पावर ग्रिड के मौजूदा प्राइस 288.70 रुपए से 27 फीसद से अधिक है। रेलीगेयर के अलावा 5 अन्य एनालिस्ट इसमें खरीदारी की सलाह दी है। एक अन्य विश्लेषक ने होल्ड की सलाह दी है।पावर ग्रिड शेयर प्राइस हिस्ट्री पावर ग्रिड के शेयर गुरुवार को 0.16 पर्सेंट ऊपर 288.65 रुपये पर बंद हुए थे। यह स्टॉक पिछले एक साल में करीब 15 पर्सेंट टूट चुका है। जबकि, इस साल अबतक 7 प्रतिशत नुकसान पहुंचा चुका है। हालांकि, छह महीने पहले इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को करीब 10 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 366.25 रुपये और लो 247.30 रुपये है।शेयर होल्डिंग पैटर्न पावर ग्रिड के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें...