नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारत में बजट टेक एक्सेसरी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली कंपनी U&i ने एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने भारत में अपने ऑडियो और चार्जिंग प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Wireless Neckbands, True Wireless Stereo (TWS) Earbuds, हाई-कैपेसिटी Powerbank और Fast Chargers शामिल हैं। आज के समय में जब म्यूजिक, कॉलिंग, गेमिंग और ट्रैवल के दौरान चार्जिंग हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है, ऐसे में U&i की यह नई रेंज बजट यूज़र्स के लिए एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन बन सकती है। Wireless Neckbands U&i ने दो नए वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किए हैं UiNB 8244 ROAR Series और UiNB 2979 Entry Star 79। ये दोनों ही Bluetooth v5.4 सपोर्ट के साथ आते हैं और Type-C चार्जिंग दी गई है। ROAR Series की ...