नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE 5G पर जबरदस्त डील मिल रही है और इसे मिडरेंज प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को खूब पसंद किया गया है और यह साल 2025 का बेस्ट सेलिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है। इस फोन में Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है और इसे Flipkart से 30 हजार रुपये के करीब कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक साल के शुरुआती महीनों का डाटा दिखाता है कि Galaxy S24 FE 5G सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना है। इस फोन को 50 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच वाले सेगमेंट में सबसे ज्यादा खरीदा गया। फैन एडिशन मॉडल को 59,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और छूट के बाद इसकी कीमत 30 हजार रुपये के करीब रह गई है।...