नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Peeny Stock: घरेलू ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities का मानना है कि 30 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Virinchi का भाव अगले दो साल में 150 प्रतिशत चढ़ जाएगा। एक्सपर्ट की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में यह बात कही गई है। ब्रोकरेज हाउस ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 67 रुपये के लेवल तक जा सकता है। बता दें, Virinchi का मार्केट कैप भी 300 करोड़ रुपये से कम का है। Ventura Securities ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि नई ग्राहकों की वजह से वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी का रेवन्यू 176 करोड़ रुपये पहुंच सकता है। यह भी पढ़ें- सोना हुआ Rs.2704 और सस्ता, चांदी 3432 रुपये लुढ़का, कहां तक गिरेगा भावशेयर बाजार में संघर्ष कर रहा है स्टॉक शुक्रवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर Virinchi का शेयर 0.66 प...