नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Top Gainers Stocks: शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज मंगलवार 14 अक्टूबर को 3 रुपये से भी कम का एक शेयर एनएसई पर टॉप गेनर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर जो शेयर हैं, उनकी कीमत भी 100 रुपये से कम हैं। 3 आई इन्फोटेक आरई जैसा छोटा शेयर आज बड़ा ध्माल मचा रहा है। इसमें 19.47 पर्सेंट की बंपर उछाल है और यह 2.26 रुपये पर पहुंच गया है। एनएसई टॉप गेनर्स की लिस्ट में यह पहले नंबर पर है। 3 आई इन्फोटेक आरई का ट्रेडेड वॉल्यूम आज 4.70 लाख है। जबकि, ट्रेडेड वैल्यू Rs. 0.10 करोड़ है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 8.60 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का हाई 7 अक्टूबर 2025 को 3.00 रुपये का था। जबकि, लो 1.26 रुपये, जो इसी महीने 9 अक्टूबर को दर्ज किया गया।वी विन लिमिटेड दूसरे नंबर पर वी विन लिमिटेड है। यह स्टॉक 12 बजे के करीब 16.89 प...