नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) के प्रमोटर एक बार फिर से कंपनी का कंट्रोल लेने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जेएएल प्रमोटर गौर परिवार ने करीब 18,000 करोड़ रुपये की नई समाधान योजना के साथ कंपनी पर नियंत्रण पाने की दौड़ में फिर से प्रवेश किया है। हालांकि, लेंडर अब प्रमोटर की फंड जुटाने की क्षमता को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। बता दें कि इस कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग लंबे समय से बंद है। इसके शेयर की बात करें तो 3 रुपये के स्तर पर है।अडानी और वेदांता के ऑफर से अधिक इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक जेपी के प्रमोटर गौर परिवार की ओर से दी गई पेशकश वेदांता और अडानी समूह के ऑफर से अधिक है। घटनाक्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा- प्रवर्तक ने व्यवसाय का मूल्यांकन 18,000 करोड़ रुपये करते हुए एक नई योजना प्रस्तुत की है, जो वेदां...