नई दिल्ली, अगस्त 11 -- DOMS Industries : सोमवार को डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह पहली तिमाही के नतीजों को माना जा रहा है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.8 प्रतिशत बढ़ा है। डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को बीएसई में 2368.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन दिन में यह स्टॉक 12.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 2570 रुपये के इट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर मौजूदा समय में 11 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं। यह भी पढ़ें- Q1 रिजल्ट के बाद इस स्टॉक पर टूट पड़े हैं निवेशक, आज 20% चढ़ा भाव59.1 करोड़ रुपये हुआ नेट प्रॉफिट डोम्स इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 59.10 करोड़ रुपये हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.8 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, मार्च ति...