नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- LG Electronics India IPO Listing: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। 54 गुना से अधिक सहब्सक्राइब हुआ यह आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। जिससे मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट डेब्यू करने से पहले ब्रोकरेज हाउस ने भी इस स्टॉक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि एलजी इंडिया का शेयर इशूय प्राइस से 83 प्रतिशत चढ़ सकता है। यह भी पढ़ें- GMP दे रहा संकेत, 1550 रुपये के पार लिस्ट हो सकता IPOएक्सपर्ट ने दी शेयरों को खरीदने की सलाह मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में इस स्टॉक को BUY टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 1800 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। हालांकि, ब्रोकरेज का कहना ह...