नई दिल्ली, अगस्त 26 -- वीजा और पासपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) के शेयरों की कीमतों में 6.6 प्रतिशत की तेजी आज दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह आधार से जुड़ा एक बड़ा प्रोजेक्ट मिलना है। कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर की जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इस धाकड़ कंपनी के निवेशकों का 17 साल पुराना घाव हुआ ताजाकंपनी को मिला 2055.35 करोड़ रुपये का काम बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि UIDAI से उन्हें लगभग 2055.35 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का काम मिला है। इस वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी को जिले स्तर पर आधार सेवा केंद्र बनाने के साथ ऑपरेट करने हैं। इस सेंटर पर पहले से तय समय या किसी भी सामान्य दिनो...