नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- KEI Industries Share Price: केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर में गुरुवार को 9% से अधिक की गिरावट आई, जबकि कंपनी ने सितंबर तिमाही में 31.3% की बढ़ोतरी के साथ अच्छे नतीजे दिए। शेयर एनएसई पर आज 4435 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 4,031.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब केईआई का शेयर 5.13% नीचे 4193.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 204 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के समान तिमाही के 155 करोड़ रुपये से बढ़ा है। ऑपरेशन से राजस्व 19.4% बढ़कर 2,726 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कंपनी के EBITDA (ब्याज, टैक्स, डीप्रीसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले कमाई) में भी 20% की बढ़ोतरी हुई है और EBITDA मार्जिन लगभग समान 9.9% पर बना हुआ है।क्यों गिरा शेयर हालांकि, बाजार में शेयर प्राइस पर द...