नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- वायरलेस ब्लूटूथ इयरबड्स अब जरूरत और ट्रेंड दोनों बन चुके हैं और कम से कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। मार्केट में ढेरों ऑप्शंस होने के चलते यूजर्स के लिए बेस्ट का चुनाव करना आसान नहीं रहा। हम 2000 रुपये से कम कीमत वाले उन इयरबड्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो Amazon पर धाकड़ डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं और बेस्ट वैल्यू ऑफर करते हैं। इनकी लिस्ट में OnePlus, boAt और JBL सब शामिल हैं।OnePlus Nord Buds 3 वनप्लस के प्रीमियम इयरबड्स में धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए 12.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। नॉइस कैंसिलेशन के अलावा इसमें डुअल कनेक्शन और फास्ट पेयर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फुल चार्ज में 43 घंटे का बैकअप मिल जाता है और Amazon पर डिस्काउंट के बाद ये 1,899 रुपये कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- इस दिन शुरू होगी ...