नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। गोल्ड की कीमतों में कल के मुकाबले आज 2000 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ। मंगलवार को चांदी का दाम भी सोमवार की तुलना में करीब 3500 रुपये बढ़ गया है। सर्राफा बाजार में आज मंगलवार की सुबह 24 कैरेट गोल्ड का रेट 124147 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार की सुबह 24 कैरेट गोल्ड का रेट सर्राफा बाजार में 122087 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी कल के मुकाबले आज सोने का दाम 2060 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। बता दें, चांदी कल सोमवार को 150975 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। आज सर्राफा बाजार में चांदी का दाम 154338 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। चांदी की कीमतों में बीते 24 घंटे के दौरान 3363 रुपये का इजाफा हुआ है।...