नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारत में 2025 येज्दी रोडस्टर (2025 Yezdi Roadster) को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रखी गई है। नए मॉडल में कई अपडेट्स और नई कलर स्कीम्स जोड़ी गई हैं, जिससे इसका लुक और भी प्रीमियम हो गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ब्रेजा को खरीदना हुआ सस्ता, इस महीने लेने पर Rs.45000 रुपए की होगी बचतडिजाइन: रेट्रो स्टाइल के साथ मॉडर्न टच येज्दी रोडस्टर (Yezdi Roadster) का डिजाइन क्लासिक रोडस्टर स्टाइल को सलाम करता है। इसमें राउंड LED हेडलाइट के साथ नया काउल, टीयरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, कर्व्ड फेंडर्स और पतले टेल लैंप्स दिए गए हैं। बाइक को और खास बनाने के लिए 6 फैक्ट्री कस्टम किट्स का ऑप्शन भी मिलेगा, जिनमें इंटीग्रेटेड टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स, ड्यूल-टोन पेंट फिनिश,...