नई दिल्ली, जून 25 -- ऑडियो प्रेमियों के लिए एक नई खुशखबरी है। CMF Buds 2A भारत में अब दो महीने बाद सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। नथिंग की सब-ब्रांड CMF (Nothing Technology Limited) ने अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स CMF Buds 2A को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो आज से सेल के लिए उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2,199 रुपये रखी गई है, जो इसे बजट सेगमेंट में एक आकर्षक ऑप्शन बनाता है। ईयरबड्स 42dB एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC), 35.5 घंटे की बैटरी लाइफ, और 12.4mm ड्राइवर के साथ आते हैं ईयरबड्स किफायती कीमत में प्रीमियम अनुभव प्रदान करते हैं। CMF Buds 2A ऑफर्स CMF Buds 2A की कीमत 2,199 रुपये तय की गई है, जो सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। यह ईयरबड्स फ्लिपकार्ट, CMF की आधिकारिक वेबसाइट, और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए आज 25 जून 20...